ABP Shikhar Sammelan 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी के बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हमने आप को चार सीटों का ऑफर दिया था.
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनाधार नहीं है. पिछले चुनावों में हरियाणा में इनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. हमने केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर कुरुक्षेत्र की सीट दी. विधानसभा चुनाव में हमने आप को लेकर चर्चा की. बातचीत चल रही थी, तभी उन्होंने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. हमने आप को चार सीटों का प्रस्ताव दिया था.''
सीएम केजरीवाल के जमानत पर बयान
रोहतक से सांसद हुड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ''हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. विपक्ष के नेताओं को पर रेड हुई, कार्रवाई हुई. कोई नहीं बचा. अगर बीजेपी में शामिल हो जाता है तो वो केस ठंडे बस्ते में चला जाता है.''
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ''चुनाव से पहले उनका नारा था कालाधन लाएंगे. अब उनका नारा है केंद्रीय एजेंसियों को डर दिखाएं, उनको बीजेपी में लाएंगे. विपक्ष के मजबूत नेताओं को निशाना बनाया गया.''
टिकट बंटवारे पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
उन्होंने कांग्रेस के टिकट बंटवारे में हुड्डा परिवार के दबदबे पर कहा कि सभी उम्मीदवार सभी कार्यकर्ताओं के हैं. कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के हैं. हम एकजुट होकर लड़ रहे हैं.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया. लगातार हमारे साथ नेता जुड़ रहे हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह वापस आए. उनके बेटे भी आए. उनके कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए हैं.