Haryana Election 2024:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) की प्रतिक्रिया आई है. हुड्डा ने रविवार को कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम नेता अपने काम नहीं बता रहे हैं और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा यानी वो मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार तो आ ही गई है. हम उनका धन्यवाद करते हैं.''


पीएम मोदी ने शनिवार को हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस में हर कोई सीएम बनने के लिए मारामारी कर रही है. बापू और  बेटा भी दावेदार हैं. उनका निशाना भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे पर था. 






कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूटा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि वोटिंग की तारीख करीब आने के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया है कि हरियाणा में भी उन्हें मध्य प्रदेश जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा. मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया लेकिन उनके झूठ का गुब्बार फूट गया. 


दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया पीएम मोदी के इसी बयान पर आई है. मीडिया से बातचीत में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए मन बना लिया है और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है.''


कांग्रेस के नेता एकजुट, नहीं तोड़ेंगे विश्वास - दीपेंद्र
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ''हरियाणा के कोने-कोने से यही आवाज आ रही है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है और बीजेपी की सरकार जा रही है. 10 साल का कुशासन जिससे हर वर्ग परेशान है. हर वर्ग का अपमान करने वाली सरकार रही है. विकास को पटरी से उतराने वाली सरकार रही है. हरियाणा की जनता खुशहाली चाहती है.'' वहीं अंदरुनी कलह से इनकार करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैंं और कोई विश्वास नहीं तोड़ेगा. 


ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर सचिन पायलट का बड़ा दावा, 'पार्टी में लंबे समय से परंपरा है कि...'