Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है. वहीं बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.


कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "आज बड़ी संख्या में कई पार्टियों के नेता हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी नेता सुखविंदर श्योराण, जय प्रकाश अग्रवाल और उनकी टीम कांग्रेस में शामिल हुई है. आज हरियाणा के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, बीजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है. आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं है."


 






बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
बता दें कि हरियाणा में टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए. सुखविंदर श्योराण बवानी खेड़ा के पूर्व विधायक रह चुके हैं और इस्तीफा देने से पहले उनके पास हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया था. 


'काम बताने के बजाय कांग्रेस पर निशाना साध रही बीजेपी'
दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा, "जेजेपी के गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हम सभी का स्वागत करते हैं. ये इस बात के संकेत हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है. हरियाणा में बीजेपी अपने काम बताने के बजाय कांगर्ेस नेताओं पर निशाना साध रही है."


ये भी पढ़ें


'हरियाणा में बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गई कांग्रेस', किरण चौधरी ने बोला हमला