दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल निकला किडनैपर, 1 करोड़ फिरौती के लिए 2 युवकों का किया था अपहरण
Gurugram Crime: एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक बाइक और एक बैग भी बरामद किया. आरोपियों ने अमन और गणेश का अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने एक शेयर व्यापारी और उसके दोस्त का अपहरण करने और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल सुनील (32), ऋषिपाल (35), कुलदीप उर्फ मोनू (31), दीपक उर्फ डंबल (21) और सोनू (21) के रूप में की है.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक बुधवार को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा अमन (22) और उसका दोस्त गणेश अपनी कार से गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट गए थे. उसके बाद से वे घर नहीं लौटे हैं. उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं.
02 युवकों का अपहरण करके 01 करोड़ रुपयों की फिरौती मांगने के मामले में 05 आरोपी #गुरुग्राम_पुलिस ने किए गिरफ्तार।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) October 24, 2024
आरोपियों के कब्जा से 01 कार, 01 बाईक व 01 बैग बरामद।@DGPHaryana @police_haryana pic.twitter.com/A80VWTtP2I
जान से मारने की दी धमकी
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर अमन के दूसरे दोस्त के हवाले से बताया कि उन्हें एक कॉल आया है, जिसमें कहा गया है कि अमन और गणेश को बंधक बना लिया गया है. कॉलर ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
अपहरणकर्ताओं को आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार
अपहरण और जान से मारने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने गुरुवार को अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने पैसों से भरा एक बैग रखा था. जब अपहरणकर्ता उसे लेने आए तो झड़प हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और युवकों को सुरक्षित छुड़ा लिया.
झड़प में SI घायल
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक बाइक और एक बैग भी बरामद किया है. झड़प में सब-इंस्पेक्टर सुमित कुमार घायल हो गए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सेक्टर 15 में उनकी कार को ओवरटेक कर अमन और गणेश का अपहरण कर लिया. उन्होंने उन्हें किराए के कमरे में रखा और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नायब सैनी सरकार दिवाली से पहले देगी सैलरी और पेंशन