Haryana Assembly Election 2024: जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक देवेंद्र सिंह बबली सोमवार (2 सितंबर) को BJP में शामिल हो गए. उनके साथ सुनील सांगवान ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. बबली ने बीजेपी का दामन थामने के बाद कहा कि हरियाणा में बीजेपी की लहर है. लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए आतूर हैं.
कौन हैं देवेंद्र सिंह बबली?
टोहाना सीट से विधायक बबली ने जेजेपी से इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की थी. हालांकि टिकट को लेकर बात नहीं बनने पर उन्होंने रुख बदल लिया. पिछले चुनाव में देवेंद्र सिंह बबली ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. जेजेपी-बीजेपी सरकार में देवेंद्र बबली कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद देवेंद्र सिंह बबली की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मुझे मिलेगा. हम अपने कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे. आज हरियाणा परिवारवाद से ऊपर उठा है. टोहाना में पहले कोई काम नहीं होता था, अब वहां विकास देखिए. हम तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएंगे.
बता दें कि बीजेपी में ज्वाइनिंग से पहले देवेंद्र सिंह बबली की कांग्रेस में जाने की चर्चा भी हुई थी. जिसपर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा था कि देवेंद्र बबली से मुलाकात हुई थी, लेकिन उन्हें टिकट देने से मना कर दिया गया है.
कौन हैं सुनील सांगवान?
सुनील सांगवान हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पुत्र हैं. वे जेल सुपरिटेंडेंट थे. जहां से उन्होंने हाल में ही इस्तीफा दिया है. वे करीब साढ़े 22 साल से सरकारी सेवा में थे. सुनील सांगवान चरखी दादरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. उनके पिता सतपाल सांगवान ने भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट में एसडीओ के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में एंट्री ली थी. सतपाल सांगवान ने लोकसभा चुनाव से 2 महीने पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी.
देवेंद्र सिंह बबली और सुनील सांगवान के अलावा जेजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कबलाना ने भी बीजेपी का दामन थामा है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.