Digvijay Chautala On Kangana Ranaut: किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर देशभर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विरोधी पार्टियां लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रही है. इस बीच जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने निशाना साधते हुए कहा कि कंगना रनौत जनता की भावनाओं को नहीं समझ पाईं. वो बुझी हुई आग को चिंगारी दे रही है.
जननायक जनता पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा, "कंगना रनौत का दिमाग कलाकारी से बाहर नहीं निकल पाया है. वो सांसद तो बन गई लेकिन वह जनता की भावनाओं को नहीं समझ पाईं."
जेजेपी नेता ने आगे कहा, ''कंगना रनौत को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. वो नुकसान करवा लेंगी. किसान जो मेहनत मजदूरी करने वाला है, उनकी इंटीग्रिटी पर अगल सवाल उठाओगे, उन्हें आतंकवादी कहोगे तो वो क्या करेगा, घर थोड़े ही बैठेगा. वो एक महिला हैं, उनका सम्मान सब करते हैं मगर एक फिल्म एक्ट्रेस होना और एक सांसद होना एक जिम्मेवारी का पद है. इसमें फर्क है. फिल्म एक्ट्रेस को नाच-गाने से काम चल जाता है.''
उन्होंने कहा, ''मगर जब आप सांसद बन जाते हो तो जिम्मेदार बन जाते हो. लेकिन कंगना रनौत का दिमाग कलाकार से बाहर नहीं निकल पाया है. वो सांसद तो बन गईं लेकिन राजनेता बनना नहीं जान पाईं. अभी तो सांसद बनी हैं, जनता की नब्ज को पहचानने में बहुत वक्त लगता है. बीजेपी को उन्हें सस्पेंड करना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना रनौत को खुली छूट दे दी गई कि वो कुछ भी बोले. वो जो करवाना चाहती हैं उससे सबका नुकसान होगा. किसान आंदोलन समाप्त हो गया. किसानों के मन का जो भाव है, मगर अभी कोई सड़कों पर लड़ाई नहीं है.''
जननायक जनता पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी को लोग छोड़कर भाग रहे हैं और जननायक पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं. कांग्रेस आपस में लड़ लड़कर खत्म हो जाएगी. बीजेपी की भी स्थिति वहीं है जो होनी चाहिए. बीजेपी ने हमारे साथ धोखा किया, जनता के साथ धोखा किया. जो उन्हें माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें:
कुमारी सैलजा का जिक्र कर BJP ने कांग्रेस को दी चुनौती, 'पार्टी अगर दलितों की शुभचिंतक है तो...'