Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार (5 सितंबर) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. इस बीच जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी.
उन्होंने कहा कि हरियाणा युवा नेतृत्व की ही राह चुनेगा. जेजपी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मिलकर प्रदेश को राह भी देगी और एक युवा सरकार भी देगी. वहीं इस बीच जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने भी त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताते हुए दावा किया कि "किसी भी राजनीति दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा, जोड़-तोड़ से ही सरकार मिलेगी. फिलहाल हम नतीजों की घोषणा नहीं कर सकते हैं."
अजय चौटाला ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि "आज दुष्यंत चौटाला अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. जैसे पहले हमारे लोग छोड़कर गए थे वैसे ही आज दूसरे दलों में देखने को मिल रहा है. जब कांग्रेस की सूची आएगी वहां भी यही सिलसिला शुरू होगा. चुनाव के दौरान ये चलता रहता है. पंजाब में जो स्थिति चरणजीत सिंह चन्नी की हुई वही अब नायब सिंह सैनी की होने वाली है."
बता दें हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं. इन सभी सीटों पर 5 अक्टूबर 2024 को एक चरण में ही वोटिंग होगी और रिजल्ट 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज गुरुवार यानी 5 सितंबर से शुरू हो गई है. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी जबकि 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.
बता देंं प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से लेकर दोपहर 3.00 बजे तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे. उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में नामांकन जमा करवा सकते हैं.