JJP-INLD के बुरे हाल ने बदली हरियाणा की तस्वीर, अब दो दलों के इर्द-गिर्द ही रहेगी राजनीति?
Haryana Election Results 2024: हरियाणा चुनाव में जेजेपी और आईएनएलडी के वोट शेयर घटने का कुछ फायदा कांग्रेस को जरूर हुआ, लेकिन सत्ता बना पाने के लिए वह भी नाकाफी रहा. हरियाणा से JJP पूरी तरह साफ हो गई.
JJP INLD Status in Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 48 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनी और कांग्रेस 37 सीटों के साथ फिर से विपक्ष में आ गई. हालांकि, यहां के क्षेत्रीय दल दुष्यंत चौटाल की जेजेपी और अभय चौटाला की आईएनएलडी को अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए भी लड़ना पड़ रहा है. इस बार के चुनाव में दोनों पार्टियों से जनता खफा दिखी. दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला अपनी-अपनी सीटें भी नहीं बचा सके. वहीं, जेजेपी और आईएनएलडी के वोट शेयर में भी भारी गिरावट आई है.
पिछली बार 10 सीटें जीतकर लाने वाली जननायक जनता पार्टी को इस बार एक प्रतिशत वोट तक नहीं मिला है. वहीं, आईएनएलडी 19 से एक सीट पर आई और इस बार भी केवल दो सीटें ही ला सकी है. दोनों स्थानीय दलों के खराब प्रदर्शन का नतीजा यह रहा कि हरियाणा एक बायपोलर राज्य बन गया है. यानी यहां दो बड़ी पार्टियों का ही मुकाबला है- बीजेपी और कांग्रेस.
जेजेपी और आईएनएलडी का वोट शेयर इस बार कांग्रेस के खाते में गया. इसके बावजूद कांग्रेस के लिए ये सरकार बनाने के लिए नाकाफी रहा. वहीं, बीजेपी ने लगभग सभी क्षेत्रों में अपना वोट शेयर मेनटेन किया.
जेजेपी के वोट शेयर में भारी गिरावट
2018 में जननायक जनता पार्टी के गठन के अगले एक साल बाद ही चुनाव हुए, जिसमें पार्टी का बड़ा जनाधार बना जिसमें दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बन गए. उन्होंने बीजेपी को समर्थन देकर सत्ता भी हासिल की और डिप्टी सीएम का पद संभाला. हालांकि, अगले ही चुनाव में जनता ने उनका साथ छोड़ दिया.
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी को 10 सीटों के साथ 14.8 फीसदी वोट शेयर मिला. इस चुनाव में पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं हो सकी.
विधानसभा चुनाव 2024
जेजेपी की सीट काउंट- 00
जेजेपी का वोट काउंट- 0.90 फीसदी
विधानसभा चुनाव 2019
जेजेपी की सीट काउंट- 10
जेजेपी का वोट काउंट- 14.8 फीसदी
INLD ने किसी तरह बचाई साख
अभय चौटाला की इनेलो के लिए भी विधानसभा चुनाव के परिणाम निराशाजनक रहे. हालांकि पार्टी को पिछली बार से एक सीट ज्यादा ही मिली है, लेकिन 10 साल पहले के स्तर पर वापस आने की जो उम्मीद थी, उस पर पानी फिर गया.
विधानसभा चुनाव 2024
INLD की सीट काउंट- 02
INLD का वोट काउंट- 4.14 फीसदी
विधानसभा चुनाव 2019
INLD की सीट काउंट- 01
INLD का वोट काउंट- 2.44 फीसदी
विधानसभा चुनाव 2014
INLD की सीट काउंट- 19
INLD का वोट काउंट- 24.11 फीसदी
INLD को मिले दो नए चेहरे
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इनेलो के दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. डबवाली से आदित्य देवीलाल महज 610 वोटों के अंतर से जीते तो वहीं रानियां से अर्जुन चौटाला ने 4191 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: राम रहीम को 6 बार दी थी पैरोल, अब चरखी दादरी से BJP विधायक बने पूर्व जेल अधिकारी