'हरियाणा कांग्रेस उलझ गई है बाप-बेटों के...', लिस्ट में देरी पर दुष्यंत चौटाला का तंज
Haryana Election 2024: हरियाणा में JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर बीजेपी के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे 10 साल में जिला अध्यक्ष भी नहीं बना पाई.

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस की लिस्ट में देरी पर घेरा है. उन्होंने एक बार फिर से बिना नाम लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए बीजेपी से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है.
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''हरियाणा कांग्रेस उलझ गई है बाप-बेटों के जाल में, ज़िला अध्यक्ष भी नहीं बना पाई पूरे 10 साल में, इधर कितने युवा फंसे हुए इनके बेटे की चाल में, उधर टिकटें लेटी पड़ी है आज देखो अस्पताल में, बीजेपी से सांठ गांठ है इनकी फ़िलहाल में, बेटा ज़िंदा रहे, बाक़ी हरियाणा मरो किसी हाल में.''
हरियाणा कांग्रेस उलझ गई है बाप-बेटों के जाल में,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 11, 2024
ज़िला अध्यक्ष भी नहीं बना पाई पूरे 10 साल में,
इधर कितने युवा फँसे हुए इनके बेटे की चाल में,
उधर टिकटें लेटी पड़ी है आज देखो अस्पताल में,
बीजेपी से साँठ गाँठ है इनकी फ़िलहाल में,
बेटा ज़िंदा रहे, बाक़ी हरियाणा मरो किसी हाल में।
जेजेपी-ASP गठबंधन ने अब तक कितने उम्मीदवार उतारे?
बता दें कि जेजेपी-आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 18 और उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची बुधवार (11 सितंबर) को जारी कर दी है. दोनों दलों ने रानिया विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का समर्थन करने का भी फैसला किया है जिन्होंने हाल में टिकट न मिलने के बाद बीजेपी से खुद को अलग कर लिया था.
इससे पहले सोमवार को, जेजेपी-ASP गठबंधन ने चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी. वहीं, इससे पहले इस गठबंधन ने 4 सितंबर को 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.
कांग्रेस ने अब तक कितने प्रत्याशियों का किया ऐलान?
उधर, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अबतक अपने उम्मीदवारों के नामों की दो सूची जारी की है. पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. इससे पहले के नाम घोषित किए हैं. इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार (6 सितंबर) को 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. हरियाणा के लिए कांग्रेस ने अबतक कुल 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. प्रदेश में एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है. वहीं, 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा कल हो सकती है भंग, इसके बाद मंत्रियों-विधायकों का क्या होगा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

