Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय रह गया. ऐसे में सियासी दिग्गज एक दूसरे पर जुबानी हमले करने से नहीं चूक रहे. इस बीच हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी के कद्दावर नेता दुष्यंत चौटाला ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में बीजेपी के साथ खड़े रहना मेरे जीवन की एक बड़ी गलती थी. 


दुष्यंत चौटाला ने कहा, "राजनीति के अंदर विचारधाराएं जुड़ती हैं और जब ये जुड़ती हैं तो बदलाव भी आता है. हमने हरियाणा में निवेश लाने का काम किया है. हमने यहां परिवर्तन लाने का काम किया है. हमने कहा था कि एमएसपी पर आंच आएगी तो हम सरकार छोड़ देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है."


 



'मेरे जीवन की बड़ी गलती'
उन्होंने आगे कहा, "हमने उनके साथ सरकार चलाई, अपनी बातें मनवाई, अपने काम करे. जब आगे चुनाव लड़ने पर सहमति नहीं बनी तो दोनों ने रास्ते अलग कर लिए. किसान आंदोलन पर बीजेपी के साथ खड़े रहना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी, अगर मैं आज ये स्वीकार करता हूं तो हरियाणा की जनता मेरा साथ भी देगी और इस चुनाव में लड़ेगी."


'तो नहीं होते वादे पूरे'
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा, "ऐसा माहौल बना दिया जैसे किसान आंदोलन का सबसे बड़ा विलन दुष्यंत चौटाला है, जबकि न दुष्यंत ने न वोट डाला न दुष्यंत की पार्टी का कोई सदस्य लोकसभा में है आवाज उठाने के लिए, लेकिन उसके बावजूद भी ये दिखाया गया कि अगर मैं इस्तीफा दे देता तो राज गिर जाता है. आज भी मेरे बिना नायब सिंह सैनी राज कर रहे हैं. अगर उस समय मैं न करता तो जो वादे हमने हरियाणा की जनता से किए वो पूरे नहीं हो पाते."


ये भी पढ़ें


'8 अक्टूबर के बाद ये झूठ की पोटली लेकर...', सीएम नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर हमला