Faridabad Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में 11वीं क्लास के एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है. छात्र अंकुल को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने धमकियों के बारे में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया और मामले को टाल दिया.
अंशुल की बहन अंजलि ने घटना के बारे में पुलिस को बताया और कहा कि कुछ दिन पहले उसके भाई की आरोपियों से बहस हुई थी. बीते मंगलवार को जब वे बाजार गए थे, तभी आरोपी हिमांशु माथुर और रोहित धामा ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अंशुल पर लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला कर दिया.
मादक पदार्थ बेचते और लड़कियां छेड़ते थे आरोपी
पुलिस ने जानकारी दी कि यह देखकर अंजलि और कुछ स्थानीय लोग अंशुल की मदद के लिए दौड़े और उसे अस्पताल ले गए, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. अंशुल पर चाकू से 14 वार किये गए थे. अंशुल के दोस्त अनमोल ने बताया कि आरोपी बसलेवा कॉलोनी में मादक पदार्थ बेचते थे और अक्सर इलाके की लड़कियों के साथ बदतमीजी करते थे.
बहस का बदला लेने के लिए हत्या का आरोप
मृतक अंशुल के दोस्त अनमोल ने उन्हें बताया कि कुछ दिन पहले अंशुल और आरोपियों के बीच कथित तौर पर बहस हुई थी. बदला लेने के लिए आरोपियों ने अंशुल की हत्या कर दी. अंजलि की शिकायत के आधार पर एक एफआईआर दर्ज करके माथुर और धामा समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच चल रही है. अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि बहस किस बात पर हुई थी या मृतक बच्चे का इन बदमाशों सेस क्या संबंध था. जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की तर्ज पर कई खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: मनु भाकर को खेल रत्न में नजरअंदाज करने के दावे पर हरियाणा के मंत्री ने झाड़ा पल्ला, जानें क्या कहा?