Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में धोखाधड़ी का अनूठा मामला सामने आया है. अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX), टेस्ला (Tesla) और बिटकॉइन (Bitcoin) में निवेश के नाम पर रिटायर्ड कैप्टन से 72.16 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. साइबर ठगों ने जनवरी 2024 में एलन मस्क की कंपनी का मैनेजर बनकर एक्स पर कैप्टन से संपर्क किया था. संपर्क होने के बाद बातचीत वाट्सऐप ग्रुप पर आगे बढ़ी.


कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि जालसाजों ने अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया. बाद में राहुल सरकार, शोएन हबीब मोला, केशब राय, परीमल, दीपक चक्रवर्ती, विक्रमजीत सिंह, मुकेश कुमार ने भी संपर्क किया. पीड़ित के मुताबिक एक्स पर एक और अकाउंट मेई मस्क का था. मेई मस्क ने खुद को एलन मस्क की मां बताया था. बातचीत के दौरान अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स को वापस लाने में एलन मस्क की भूमिका को रिटायर्ड कैप्टन ने सराहा.


एलन मस्क की कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी


मैनेजर एना शेरमन ने कैप्टन से कहा कि स्पेसएक्स और टेस्ला कंपनी में निवेश करने पर एलन मस्क से मुलाकात करा सकती है. उसने एक नंबर भी शेयर किया. बताया गया कि नंबर एलन मस्क का है. कैप्टन की दिए गए नंबर के वाट्सएप पर मैसेज से बात होने लगी. बातचीत के दौरान रिटायर्ड कैप्टन को मस्क की कंपनी में निवेश करने का ऑफर दिया गया. जालसाजों ने बताया कि आपके रुपये स्पेसएक्स और टेस्ला के शेयर में लगाए जाएंगे. कैप्टन जालसाजों के झांसे में आ गए. उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया.


सबसे पहले 25 जनवरी 2024 को कोटेक महिंद्रा बैंक के खाते में 2.91 लाख रुपये जमा कराए गए. बाद में समय-समय पर बताते रहे कि शेयर में निवेश की गई राशि बढ़ रही है. इस दौरान एक व्यक्ति ने मैसेज कर खुद को एलन मस्क बताया. उसने रोलेक्स घड़ी की फोटो भेजकर कहा कि जल्द मिलने वाली है. जालसाज कैप्टन से लगातार निवेश करा रहे थे. निवेश की रकम वापस मांगने पर बताया गया कि कंपनी के खाते फ्रीज हो गए हैं.  एलन मस्क भारत दौरे पर आपके रुपये वापस कर देंगे. कैप्टन ने बचत राशि के साथ दोस्तों और परिवार से भी उधार लेकर निवेश किया था.


रिटायर्ड कैप्टन से साइबर ठगों ने की धोखाधड़ी 


क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी दांव पर लगा दी. फरवरी 2024 में शिकायतकर्ता से बेंगलुरु के क्रिप्टो करेंसी एजेंट विक्रमजीत सिंह ने भी संपर्क किया था. उसने कहा था कि क्रिप्टो निवेश से आपका मुनाफा लगभग 25 लाख रुपये है. उसने कहा कि पैसा सेव द चाइल्ड फाउंडेशन को दान के तौर पर भेजा जा रहा है. खाते को आयकर और ईडी विभाग के अधिकारी टीसी अग्रवाल वेरिफाई करेंगे. क्लियरेंस के बाद आपका भुगतान हो जाएगा. फाइल क्लियरेंस के नाम पर टीसी अग्रवाल को 4 लाख रुपये देने को कहा गया. इस तरह आरोपितों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर कैप्टन से 72 लाख 16 हजार 956 रुपये की ठगी कर ली. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने निवेश के नाम पर मुनाफा का झांसा देने वाले साइबर ठगों से सचेत रहने को कहा है. 


लता गौतम की रिपोर्ट



ये भी पढ़ें- शादीशुदा महिला से प्यार का अंजाम, रोहतक में पति ने योगा टीचर को 7 फीट नीचे जिंदा दफनाया