Faridabad Crime: फरीदाबाद में जिम संचालक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए भतीजों पर भी हमला
Faridabad Crime News: फरीदाबाद में एक जिम संचालक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सेक्टर 15ए स्थित अजरौंदा गांव निवासी राजू शर्मा उर्फ राजेश शर्मा के रूप में हुई है.
Faridabad Crime Latest News: फरीदाबाद के एक गांव में रविवार देर रात युवकों ने एक जिम संचालक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति को बचाने आए उसके दो भतीजे भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमले के पीछे पैसे के लेन देन का विवाद है.
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सेक्टर 15ए स्थित अजरौंदा गांव निवासी राजू शर्मा उर्फ राजेश शर्मा (44) के रूप में हुई है. शिवम की शिकायत के अनुसार, उसके चाचा का गांव के ही कल्लू पंडित से पैसों का लेन-देन था. उन्होंने बताया कि देर शाम कल्लू पंडित का गांव के बाहर उसके चाचा से झगड़ा हुआ और देर रात उसके चाचा पर हमला किया गया.
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कृष्ण गोपाल ने कहा कि भारत न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
साउथ दिल्ली में भी हुई थी जिम मालिक की हत्या
बता दें कि इससे पहले फरीदाबाद से सटे साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में अज्ञात बदमाशों ने जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिम मालिक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पास के एक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जिम मालिक को पांच गोलियां लगी थीं. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर के अलावा लोकल पुलिस, क्राइम टीम, एफएसएल की टीम और डीसीपी अंकित चौहान पहुंच गए, जिस व्यक्ति की हत्या की गई, उसका नाम नादिर शाह था और वह अफगान मूल का था.