Faridabad Building Collapse News: हरियाणा में मानसून की बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में पिछले दो दिनों से जमकर बरसात हो रही है. बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव भी हो गया है. वहीं तेज बारिश की वजह से फरीदाबाद जिले में एक बड़े हादसे की भी सूचना है. बल्लभगढ़ तहसील के गांव चांदपुर में बरसात की वजह से दो मंजिला मकान गिर गया. हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. चार भाइयों का परिवार इस मकान में रहता था, गनीमत रही कि परिवार के सदस्य हादसे की चपेट में आने से बच गए.
नूंह में भी गिरा था दो मंजिला मकान
इसी महीने तेज बारिश की वजह से नूंह जिले में भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था. जिले के बीबीपुर गांव में बारिश का पानी जमा होने की वजह से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया था. हादसे में महिला और उसके दो बच्चे मलबे में दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया था. हादसे में 5 वर्षीय बच्चे को गंभीर चोट लगी थी. महिला सेकुनी अपनी 7 वर्षीय बेटी सना और 5 वर्षीय बेटे अबुजर के साथ घर में सो रही थी. इस दौरान मकान अचानक गिर गया और वो तीनों मलबे में दब गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला.
आज भी 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज भी हरियाणा के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, जींद, पलवल, सोनीपत, करनाल और कैथल जिले शामिल हैं. हरियाणा में 31 अगस्त तक ऐसे ही हालात बने रहने वाले हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हरियाणा के सात जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 14.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में SGPC की नई कार्यकारिणी का गठन, भूपिंदर सिंह असंध फिर बने अध्यक्ष, किसे क्या मिला पद?