Farmers Protest Latest News: फसलों पर एमएसपी की कानून गारंटी और अन्य मांगों को लेकर किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इसको लेकर हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है. जींद जिले में दातासिंहवाला खनौरी बॉर्डर पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गई है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिनमें 4 कंपनी आरएएफ, 3 कंपनी आईआरबी, 1 एचएपी, 1 कम्पनी दुर्गा शक्ति, एक कंपनी महिला फोर्स और 4 कंपनियां जिला पुलिस की रहेंगी, साथ ही आठ डीएसपी की भी ड्यूटी लगाई गई है.
जींद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जींद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार नरवाना के रास्ते पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा इसलिए इस रूट पर गैरजरूरी यात्रा न करें. इसके अलावा दातासिंहवाला खनौरी बॉर्डर पर मीडिया के जाने पर भी पाबंदी लगाई गई. जींद पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. वहीं पैदल या ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
दूसरी तरफ किसान नेता सरवन सिंह पंढेर आज गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर पैदल मार्च की पूरी स्थिति को स्पष्ट करेंगे. किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार 297 दिनों से धरने पर हैं. इसी बीच किसान नेता पंढेर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रशासन कह रहा है कि वहां 144 लागू है, लेकिन वहां हालात सामान्य है, किसान कल पैदल कूच करेंगे. सरकार उनके साथ ऐसा बर्ताव कर रही है मानो वो किसी अन्य देश के लोग हो, 70 हजार से ज्यादा जवान उन्हें रोकने के लिए लगाए हैं.
डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 10वें दिन भी जारी है. उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार उनकी नहीं सुनती उनका आमरण अनशन चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: Panipat: पानीपत में बेटी के कहने पर कब्र से निकाला गया मुस्लिम महिला का शव, वजह जानकर पुलिस भी हैरान