हरियाणा में BJP ने दो सीटों पर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार, कौन बनते रहे हैं विधायक, कितने वोटर्स?
Haryana BJP Candidates Second List: फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना ये सीटें हैं जहां अब तक बीजेपी का खाता नहीं खुल सका है. दोनों सीट पर बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं.
बीजेपी ने हरियाणा की दो सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐजाज खान को उम्मीदवार बनाया है. फिरोजपुर झिरका सीट मेवात में आती है. मेवात के इलाके में मुस्लिम आबादी ज्यादा है. ऐसे में इस सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट ही जीतते रहे हैं.
फिरोजपुर झिरका पर अभी तक नहीं जीती बीजेपी
फिरोजपुर झिरका सीट पर बीजेपी खाता नहीं खोल सकी है. इस सीट पर पहली बार 1967 में विधानसभा चुनाव हुआ. सबसे पहले कांग्रेस उम्मीदवार दीन मोहम्मद यहां से विजेता बने. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मामन खान यहां से जीते थे.
बीजेपी ने यहां पिछली बार भी मुस्लिम उम्मीदवार ही दिया था. लेकिन नसीम अहमद जीतने में कामयाब नहीं हो सके. नसीम अहमद आईएनएलडी के टिकट पर 2009 और 2014 में दो बार जीते. इस बार फिर बीजेपी ने नसीम अहमद पर भरोसा जताया है. 2019 विधानसभा चुनाव में फिरोजापुर झिरका विधानसभा पर कुल 208910 वोटर्स थे.
पुन्हाना सीट सीट पर भी नहीं खुला खाता
पुन्हाना सीट पर हुए अब तक के विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. पिछली बार कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास विजेता बने थे. गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने महज 816 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. मोहम्मद इलियास को 35092 वोट मिले थे. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रहीशा खान 34276 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. इस सीट पर जीत हार का अंतर कम ही रहता है.
इस सीट पर भी बीजेपी का अभी तक खाता नहीं खुल सका है. 2019 में इस सीट पर 17 लाख 23 हजार 398 वोटर्स थे. 2009 में इस सीट पर आईएनएलडी के मोहम्मद इलियास जीते. 2014 में रहीशा खान निर्दलीय जीते. 2019 में मोहम्मद इलियास कांग्रेस के टिकट पर फिर विजेता बने.
बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार (10 सितंबर) को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. दूसरी लिस्ट में कुल 21 सीटों पर ऐलान किया गया. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवार थे. कुल 90 में से 88 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार उतार चुकी है.
जुलाना से विनेश फोगाट के खिलाफ बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?