हरियाणा में कांग्रेस के CM चेहरे पर सचिन पायलट का बड़ा दावा, 'पार्टी में लंबे समय से परंपरा है कि...'
Haryana Election 2024: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सभी समुदायों के लोगों ने कांग्रेस को लाने का फैसला किया है.
Haryana Assembly Election 2024: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम व दिग्गज कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने का दावा किया है. इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसको लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम कौन बनेगा इसका फैसला चुनाव के बाद होगा. पार्टी की लंबे समय से परंपरा रही है कि एक बार विधायक चुने जाने के बाद बैठक होती है और आलकमान के परामर्श के बाद मुख्यंत्री का चेहरा तय किया जाता है. कांग्रेस के हर नेता ने कहा कि पार्टी का जो भी फैसला होगा, वो उसके साथ आगे बढ़ेंगे.
VIDEO | "Every single Congress leaders has said that whatever is the decision of the party, we will go ahead with that. It is being a long-standing tradition of the party that once MLAs are elected, they sit and consult the leadership, and a name is decided. The issue of who will… pic.twitter.com/IIL6min8f6
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2024 [/tw]
‘बीजेपी की 10 साल की नीतियों को खारिज किया’
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य राज्य नेताओं द्वारा प्रचार किया जा रहा है. कांग्रेस हरियाणा में जीत के लिए मजबूती से खड़ी है. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर हम पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दें और पहले से कहीं अधिक सीटें हासिल करें. यह दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा हो सकती है. बीजेपी द्वारा 9 साल बाद किसी सीएम को हटाया गया, इसका मतबल है कि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इस बार लोगों ने बीजेपी की 10 साल की नीतियों को खारिज कर दिया है. प्रदेश के सभी समुदायों के लोगों ने कांग्रेस को लाने का फैसला किया है.
‘भारी बहुमत से जीतेंगे’
वहीं पायलट ने कहा कि हरियाणा के लोगों में आम सहमति बन गई है कि हरियाणा विधानसभा के चुनावों में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ एक मजबूत आवाज बनेंगे और कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे. तीन कृषि कानून, एथलीटों का अपमान, कृषि संकट से लोग परेशान रहे हैं. इस बार कांग्रेस एक उत्साही अभियान की तरह लड़ रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम यह चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे.
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के चुनावों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं. हमारा गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. दोनों पार्टियां अपने घोषणापत्र जारी कर चुकी है. जम्मू-कश्मीर में भी हम बड़े कंफर्टेबल बहुमत के साथ सरकार बनाने में सक्षम होंगे.
यह भी पढ़ें:Haryana Election: 'इनमें से कोई पार्टी हरियाणा और देश में...', AAP नेता अनुराग ढांडा का BJP-कांग्रेस पर तंज