Haryana Assembly Election 2024: पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने सुबह में बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और शाम को घर वापसी करते हुए फिर बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान रमित खट्टर ने कहा कि वह कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा के पास चाय पीने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने उनका राजनीतिक फायदा उठाया.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने सुबह रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा के नेतृत्व में विधिवत रूप से कांग्रेस ज्वाइन की थी. कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने खुद बताया था कि यह मनोहर लाल खट्टर के भतीजे हैं, जिन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है. कांग्रेस में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
इसके बाद शाम होते-होते रमित खट्टर ने कांग्रेस को झटका देते हुए फिर बीजेपी ज्वाइन कर ली. पूर्व मंत्री और रोहतक से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनीष ग्रोवी के नेतृत्व में उन्होंने फिर से भगवा पटका पहना. रमित खट्टर ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. उनकी आस्था बीजेपी में है और वह विधायक बीबी बत्रा के पास केवल चाय पीने के लिए गए थे, लेकिन उनका फायदा उठाया गया.
कांग्रेस का दावा, बीजेपी की हार तय
दरअसल, हरियाणा में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. एक तरफ बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा की सत्ता में वापसी करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा सहित कांग्रेस के सभी नेता दावा कर हैं कि बीजेपी की विधानसभा चुनाव में हार तय है.
हरियाणा में पांच अक्टूबर 2024 को विधानसभा की कुल 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर हुआ हमला, कुमारी सैलजा ने EC से की ये मांग