(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बबीता फोगाट को लेकर साक्षी मलिक के आरोपों पर गीता फोगाट का पलटवार, 'WFI अध्यक्ष बनने का...'
Geeta Phogat News: पहलवान साक्षी मलिक के आरोपों पर बीजेपी नेता गीता फोगाट ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था.
Geeta Phogat Latest News: भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट पर बड़ा बयान दिया है. साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट पर पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इसपर अब बबीता फोगाट की बहन और पहलवान गीता फोगाट की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपनी बहन का बचाव किया है.
गीतो फोगाट ने कहा, "कई खिलाड़ी बबीता फोगाट के नाम पर बार-बार अपने एजेंडे, अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते रहते हैं, मैं उनको कहना चाहती हूं, बबीता ने कुश्ती में या राजनीति जो भी मुकाम हासिल किया है, वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के बलबूते पर किया है, जहां पर कोई किसी तरह का पद मायने नहीं रखता. रही बात अध्यक्ष बनने की तो सब जानते हैं कि अध्यक्ष बनने का लालच किसके अंदर था. सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं."
कई खिलाड़ी @BabitaPhogat के नाम पर बार-बार अपने एजेंडे अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते रहते हैं, मैं उनको कहना चाहती हूँ........बबीता ने कुश्ती में या राजनीति जो भी मुक़ाम हासिल किया है वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के बलबूते पर किया है, जहां पर कोई किसी तरह का पद मायने नहीं…
— geeta phogat (@geeta_phogat) October 22, 2024 [/tw]
क्या बोली थीं साक्षी मलिक?
बता दें कि इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान साक्षी मलिक से पूछा गया कि हमेशा बृजभूषण शरण सिंह और अन्य की तरफ से आरोप रहे हैं कि पहलवानों के प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ था, इसपर उन्होंने कहा कि बीजेपी के दो नेताओं बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने ही हमें दिल्ली में प्रदर्शन की परमिशन दिलवाई थी. उस दौरान बबीता फोगाट ने ही हमें अप्रोच किया था, क्योंकि उनके मन में बृजभूषण शरण सिंह वाला पद मिलने का लालच था.
साक्षी मलिक ने आगे कहा कि हम भी बबीता फोगाट को पद मिलने के फेवर में थे, क्योंकि हमें लगता था ये खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा. लेकिन, हमें नहीं पता था कि बबीता बीच में इतना बड़ा खेल कर जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें यकीन था कि बबीता हमारे प्रदर्शन में शामिल होंगी, एक खिलाड़ी होने के नाते वो भी आवाज उठाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: अब भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, 'गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे के अंदर...'