Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजनीति दिलचस्प हो चुकी है. बसपा-इनेलो गठबंधन में गुरुवार (12 सितंबर) को गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा (कांडा) भी शामिल हो गई. अब तीनों पार्टियां मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ेंगी. इनेलो नेता अभय चौटाला और हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर गठबंधन पर मुहर लगाई है. इसके बाद अब साफ हो गया है कि गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे. वहीं बाकी की सीटों पर इनेलो-बसपा गठबंधन की मदद करेंगे.


गोपाल कांडा की बीजेपी से नहीं बन पाई बात
बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी और जेजेपी 10 सीटों पर जीती थी. सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन किया. वहीं गोपाल कांडा ने बिना किसी शर्त के बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार को पूरे पांच साल तक समर्थन दिया. इसके बदले गोपाल कांडा ने इस बार बीजेपी से सिरसा और रानिया दो सीटें मांगी थीं. लेकिन, दोनों के बीच सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई तो गोपाल कांडा ने रानिया सीट से धवल कांडा को उम्मीदवार घोषित कर दिया और खुद सिरसा सीट से मैदान में उतर गए. 


बीजेपी से गठबंधन की बात सिरे नहीं चढ़ने की वजह से अब हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा ने इनेलो-बसपा गठबंधन के साथ हाथ मिलाया है. बता दें कि इनेलो-बसपा के बीच जुलाई में गठबंधन हुआ था. गठबंधन के तहत से इनेलो 53 सीटों और बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है. वहीं अभय चौटाला को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया जा रहा है.


बता दें कि 2019 के चुनाव में सिरसा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को हराया था. गोपाल कांडा को 44,915 वोट और दूसरे नंबर पर रहने वाले गोकुल सेतिया को 44,313 वोट मिले थे.


यह भी पढ़ें: आंसू निकले, कसम दी और हरियाणा BJP के पूर्व अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया अगला कदम