Gurmeet Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मंगलवार (1 अक्टूबर) को पैरोल मिल गई है.  डिविजनल कमिश्नर रोहतक ने राम रहीम को पैरोल दी है. इसके बाद बुधवार को डेरा प्रमुख जेल से बाहर आ जाएगा. हालांकि राम रहीम की पैरोल पर सवाल भी उठ रहे हैं.


वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने का हरियाणा कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राम रहीम के श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकती है. साथ ही कांग्रेस की तरफ से पत्र में ये भी कहा गया कि राम रहीम के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उसे चुनाव के दौरान पैरोल नहीं दी जानी चाहिए.


20 दिन की मांगी थी पैरोल
इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह ने 20 दिन की पैरोल का अनुरोध किया था. राम रहीम ने पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पैरोल मांगी थी.


आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण डेरा प्रमुख का पैरोल का आवेदन निर्वाचन कार्यालय को भेज दिया गया था, जिसने जेल विभाग से अनुरोध के पीछे ऐसे  आकस्मिक और आवश्यक कारण बताने को कहा है, जो चुनाव के दौरान दोषी को पैरोल पर रिहा करने को उचित ठहराते हों.


अगस्त में मिली थी फरलो
डेरा प्रमुख ने अनुमति मिलने की सूरत में पैरोल अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश के बागपत में रहने की बात कही है. इस साल अगस्त में सिंह को 21 दिन की फरलो (छुट्टी) दी गई थी. गौरतलब है कि पहले भी गुरमीत राम रहीम के कुछ पैरोल और फरलो पंजाब, हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में चुनावों के साथ मेल खाते थे. उसे पंजाब विधानसभा चुनाव से लगभग दो हफ्ते पहले सात फरवरी, 2022 से तीन हफ्ते की फरलो दी गई थी.


ये भी पढ़ें


'8 अक्टूबर को पहली जीत...', हरियाणा के बल्लभगढ़ में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान