Gurugram Encroachment News: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान दक्षिणी पेरिफेरल रोड और सेक्टर 49/47 डिवाइडिंग रोड की मास्टर सड़कों और ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण को हटाया गया. जीएमडीए के जिला नगर योजनाकार आर एस बाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि बंजारा बाजार क्षेत्र से लगभग 60 झुग्गियों और सात खोखों को हटाया गया है. इस दौरान लोगों ने जीएमडीए की कार्रवाई का विरोध भी किया.
वहीं एक अन्य जीएमडीए अधिकारी ने कहा कि सड़कों के किनारे अवैध फेरीवालों की वजह से सड़क पर भीड़ की अक्सर समस्या उत्पन्न होती है. इसकी वजह से कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान लगभग 70 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इसके साथ आठ बुलडोजरों की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया. उन्होंने बताया कि करीब सात खोखों को ध्वस्त कर दिया गया है. इसके अलावा पार्क अस्पताल के सामने गलत तरीके से खड़े किए गए वाहनों को भी वहां से हटा दिया गया.
दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
जीएमडीए अधिकारियों ने कहा कि हमें हाउसिंग सोसायटी के निवासियों से अवैध बंजारा बाजार को लेकर कई बार शिकायतें मिली थीं. इसकी बाद कार्रवाई की गई है. वहीं जिला नगर योजनाकार आर एस बाथ ने कहा कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान को तेज किया जाएगा. इसके अलावा जीएमडीए के क्षेत्रों में दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पहले एमजी रोड से हटाया था अतिक्रमण
इससे पहले सितंबर महीने में जीएमडीए ने एमजी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था. अभियान के दौरान 1.25 किलोमीटर सर्विस रोड को अतिक्रमण से मुक्त किया गया था. एमजी रोड पर स्थित सोसायटियों के निवासियों द्वारा अवैध फेरीवालों और यातायात भीड़ को लेकर कई बार शिकायत की गई थी. इसका समाधान करने के लिए जीएमडीए ने कार्रवाई की, इससे दो दिन पहले एमजी रोड की जांच के लिए सर्वेक्षण किया गया था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस ने कहां कर दी गलती? बीजेपी नेता ने अपनी चुनौती बताते हुए किया खुलासा