Gurugram Fire News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सरस्वती एनक्लेव के जे ब्लॉक के एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग (Gurugram Fire) लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में चार लोगों की आग में झुलसने से मौत होने की सूचना है. 


दरअसल, देर रात सरस्वती एनक्लेव के जे ब्लॉक स्थित एक मकान के कमरे में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. यह आग कुछ ही पल में पूरे बिल्डिंग में फैल गई, जिसके चलते कमरे में सो रहे 17 वर्षीय, 22 वर्षीय, 24 वर्षीय और 28 वर्षीय युवकों की मौत हो गई.


चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे, जो जे ब्लॉक हवा महल के नजदीक किसी किराए के कमरे में रह रहे थे. घटना के समय इनके परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे.


गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में आग की यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे की है. सूत्रों के मुताबिक सभी मृतक एक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे. मरने वालों में एक की  शादी हुई थी. उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली के त्योहार मनाने घर गए थे.






सरकार पीड़ितों की करे हर संभव मदद 


राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधायक तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम में बिहार के चार लोगों की आग में झुलसकर हुई मौत पर गंभीर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा है कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक मकान में आग लगने से चार बिहारवासियों की हुई दुःखद मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. सरकार अविलंब पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद करें. 


चरखी दादरी मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा, जांच रिपोर्ट में नहीं मिला गोवंश का मांस