Gurugram Mayor Election: गुरुग्राम मेयर चुनाव हुआ दिलचस्प, कांग्रेस ने बीजेपी की पूर्व नेता को बनाया उम्मीदवार
Gurugram Mayor Election 2025: गुरुग्राम मेयर चुनाव में कांग्रेस ने दो बार की पार्षद रहीं सीमा पाहुजा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है, जो बीजेपी की राजरानी मल्होत्रा से टक्कर को टक्कर देंगी.

Haryana Gurugram Mayor Election: गुरुग्राम मेयर चुनाव में कांग्रेस ने दो बार की पार्षद सीमा पाहुजा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. रविवार (16 फरवरी) को कांग्रेस ने यह घोषणा करते हुए बताया कि पाहूजा बीजेपी की राजरानी मल्होत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. सीमा पाहुजा लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़ी रही हैं और 2019 तक पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थीं. हालांकि, इसके बाद वे बीजेपी में चली गईं. लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार नवीन गोयल का समर्थन करते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.
कांग्रेस ने क्यों बनाया सीमा पाहुजा को उम्मीदवार?
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, कांग्रेस ने पंजाबी वोट बैंक को साधने के लिए सीमा पाहुजा को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा भी इसी समुदाय से आती हैं. मल्होत्रा के पति तिलक राज मल्होत्रा गुरुग्राम में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. तिलक राज मल्होत्रा 2000 के गुरुग्राम विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उस समय हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे.
क्या होगी बीजेपी की रणनीति?
राजनीति में नई होने के बावजूद, राजरानी मल्होत्रा की उम्मीदवारी को बीजेपी की एक सोची-समझी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी गुरुग्राम में पंजाबी वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि मल्होत्रा खुद इसी समुदाय से हैं.
गुरुग्राम में इस बार का मेयर चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक कड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है. दोनों ही पार्टियां अपने-अपने समीकरण बना कर मैदान में उतर चुकी हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं.
हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी शुरु हुई नामांकण की प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी. पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन 21 फरवरी से शुरू होंगे. 9 मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को काउंटिंग होगी.
ये भी पढ़ें - Karnal: 45 लाख में मकान बेचकर बेटे को अमेरिका भेजा, पिता ने एजेंट के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

