Mount Olympus School News: हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित माउंट ओलंपस स्कूल ने शनिवार (19 अक्तूबर) को 'TEDx माउंट ओलंपस स्कूल यूथ' की मेजबानी की. इस कार्यक्रम का थीम "कैटलिस्ट फॉर चेंज" था, जिसमें बेहतर भविष्य के लिए परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों के विचारों और कामों पर फोकस किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई. 


TEDx का मुख्य उद्देश्य कठिन मुद्दों पर बातचीत को बढ़ावा देना और लोकल लेवल पर एक दूसरे से बातचीत कर संपर्क साधना है. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के थिंकर्स, इनोवेटर्स और क्रियेटर्स को एक मंच लाना है ताकि इससे वो अपने विचार और स्टोरी को बड़े स्तर पर प्रस्तुत कर सकें. इस TEDx कार्यक्रम में माउंट ओलंपस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डीएस सैनी और वाइस चेयरमैन जेएस सैनी भी शामिल हुए.


ये लोग रहे मौजूद
इसके अवाला, माउंट ओलंपस ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सीईओ मोनिका खन्ना और प्रिंसिपल (सेक्टर 47, गुड़गांव) वंदना महाजन मौजूद रहीं. इस समारोह को और बेहतर बनाने के लिए विजिनरी स्पीकर्स में अंतर्राष्ट्रीय साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन, हेल्थियंस के संस्थापक दीपक साहनी, हिंदुस्तान टाइम्स गुरुग्राम ब्यूरो चीफ लीना धनखड़, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक कोच डॉ. मनमित कुमारे जैसे दिग्गज शामिल भी हुए.



वहीं, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और TEDx स्पीकर हरप्रीत सूरी, इंडियन एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर मेजर (डॉ.) मोहम्मद अली शाह, इंजीनियर (हार्वर्ड एक्ट 2 इम्पैक्ट पुरस्कार विजेता) आदर्श कुमार सिंह, कॉन्टेंट क्रिएटर और मार्केटर सुरभि सीकरी, डायरेक्टर और को-फाउंडर ixceed योगिता तुलसियान, अंडरग्रेजुएट लॉ स्टूडेंट और माउंट ओलंपस स्कूल की पूर्व छात्रा यशमीत सैनी, माउंट ओलंपस स्कूल के स्टूडेंट स्पीकर हेड बॉय मेहुल यादव मौजूद रहे.