Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम के ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स के पास शरारती तत्वों ने जमकर हंगामा किया. आरोपियों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, रविवार (15 दिसंबर) की रात मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. वही सोमवार सुबह आए इन लोगों ने जमकर तांडव मचाया.


इन शरारती तत्वों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े. आग लगा दी. इसके बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस पूरी घटना की जांच शिवजी नगर थाना पुलिस कर रही है.


 






इस बात पर हुआ झगड़ा
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी पदम किशोर ने बताया, "खाने पीने की किसी बात पर झगड़ा हुआ था. झगड़ा ज्यादा बढ़ गया था. हमें झड़प की सूचना मिली. इसमें कई गाड़ियों को आग लगाई गई. हम मामले की जांच कर रहे हैं."


वहीं एक अन्य मामले में हरियाणा के गुरुग्राम में दो लोगों को अपने एक दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार (15 दिसंबर) को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के अनुसार यश बाबू (20) दस दिसंबर की अपराह्न एक दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला और वापस नहीं लौटा.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अगली सुबह उसका शव कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक झाड़ी में मिला, जिसके बाद सेक्टर 10ए पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद शनिवार रात बिहार के सिवान जिले के निवासी लकी (20) और गुरुग्राम के इस्लामपुर गांव के निवासी ध्रुव (21) को गिरफ्तार किया गया.


ये भी पढ़ें


सरवन सिंह पंढेर ने किया 18 दिसंबर को रेल रोको का आह्वान, कहा- 'केंद्र को झुकाने के लिए करना होगा ये काम'