RJ Simran Suicide Case: आरजे सिमरन ने क्यों की आत्महत्या? सामने आया गुरुग्राम पुलिस का बयान
RJ Simran Suicide Case: गुरुग्राम में आरजे सिमरन सुसाइड केस में पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस ने कहा कि उन्हें परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली. शिकायत मिलने के बाद वह कार्रवाई जरूर करेंगे.
RJ Simran Suicide Case: जम्मू-कश्मीर की रहने वाली रेडियो जॉकी और इनफ्लुएंसर सिमरन की आत्महत्या मामले में अब गुरुग्राम पुलिस की तरफ से बयान सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई. हालांकि पुलिस ने सिमरन के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है लेकिन पुलिस का ये भी कहना है कि अगर कोई शिकायत इस मामले में मिलती है तो वह जरूर कार्रवाई करेंगे.
दरअसल, रेडियो जॉकी और इनफ्लुएंसर सिमरन की आत्महत्या ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिरकार चकाचौंद वाली जिंदगी और अपने करियर मैं बेहतरीन प्रदर्शन कर रही सिमरन ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया.
वहीं पुलिस का कहना है कि बुधवार को जब सिमरन ने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने सिमरन के दोस्त को उसके रूम पर जाने के लिए कहा और जब वह रूम पर पहुंचता है तो सिमरन फंदे से लटकी हुई मिली. हालांकि सिमरन को नजदीकी अस्पताल में भी ले जाया जाता है. लेकिन डाक्टर्स ने उसे पहले ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर कोई शिकायत इस मामले में मिलती है तो वह जरूर कार्रवाई करेंगे.
कई दिनों से परेशान थी सिमरन- परिवार
बता दें कि सिमरन अपने दोस्तों के साथ गुरूग्राम के सेक्टर 47 में रहती थी. जहां उसने बुधवार को रात 8 बजे आत्महत्या कर ली. सिमरन के माता-पिता यह कहना जरूर है कि सिमरन बीते कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान रहती थी. हालांकि उन्होंने इसे लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. सवाल यह है कि आखिरकार ऐसी कौन सी वजह थी जिसके कारण सिमरन मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और उसने आत्महत्या कर ली.
सवाल यह है कि आत्महत्या से पहले सिमरन ने क्या किसी से कोई बात कि थी. लेकिन इन तमाम सवालों के जवाब तभी मिल पाएंगे जब पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर मामले की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान, जानें- कब से कब तक बंद रहेंगे सभी स्कूल?