Hanuman Beniwal Latest News: आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वह नहीं चाहते कि बीजेपी को फायदा हो, इसलिए उनकी पार्टी वहां चुनाव नहीं लड़ेगी. हनुमान बेनीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा के लोगों ने मुझसे कहा कि आप आरएलपी को लड़ाओ तो मैंने कहा अगर मैं आरएलपी को चुनाव लड़ाऊंगा तो बीजेपी को फायदा होगा जो मैं करना नहीं चाहता.


वहीं, हनुमान बेनीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए तंज मारते हुए कहा, "तेजाजी के गाने पर लोग नाच रहे हैं. नाचो किसने मना किया है. लेकिन, अगर तेजाजी के गानों पर नाचने से ही मुख्यमंत्री बनते तो सारे नाचने वाले मुख्यमंत्री बन जाते. मैंने संघर्ष भी किया है.'' माना जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज मारा है, जिनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह तेजाजी के गाने पर नाचते दिख रहे थे. 


तेजाजी के गाने पर नाचते दिखे थे डोटासरा
मार्च महीने में जाट समाज की ओर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में वह तेजाजी के गाने पर नाचते नजर आए थे. हालांकि, इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा को भी ठुमके लगाते हुए देखा गया था. बता दें कि हनुमान बेनीवाल का आरएलपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.


पहले एनडीए और अब इंडिया गठबंधन के साथ हैं बेनीवाल
हरियाणा में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के कुछ साथी मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब तक इसको लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. इस बीच कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें 31 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. 2019 में हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था और उसने राजस्थान की एक सीट जीती थी, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. 


ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस की खास पहल, धमकी मिलने पर शादी शुदा और लिव-इन कपल्स को मिलेगी सुरक्षा