Haryana News: आरएलपी नेता और नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने यह साफ कर दिया है कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसे समर्थन देंगे. बेनीवाल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जो उनसे मदद मांगेगा वह उनके लिए हरियाणा जाएंगे. बेनीवाल ने कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलियों की भी मदद करेंगे. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हनुमान बेनीवाल ने कहा, ''इंडिया अलायंस दिल्ली में है. हरियाणा में मैं कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों को समर्थन दूंगा. लेकिन मैं कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों की भी मदद करूंगा जो किसान के बेटे हैं. कोई तकलीफ में है और मुझे याद करेगा तो मदद करूंगा.''






बता दें कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. हरियाणा में आप भी चुनाव मैदान में है जो कि इंडिया गठबंधन की घटक दल है लेकिन बेनीवाल ने आप को समर्थन करने को लेकर कोई बात नहीं कही है. हरियाणा में कांग्रेस और आप दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. 


बेनीवाल ने हरियाणा में इसलिए नहीं उतारे प्रत्याशी
हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा में प्रत्याशी ना उतारने का निर्णय लिया था. सितंबर की शुरुआत में बेनीवाल ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनकी पार्टी के चुनाव में उतरने से बीजेपी को कोई फायदा हो. बेनीवाल ने कहा था कि हरियाणा के लोगों ने मुझसे कहा कि आप अपनी पार्टी को मैदान में उतारो लेकिन मैंने कहा कि अगर मैं आरएलपी को चुनाव में उतारूंगा तो उसकी बीजेपी को फायदा होगा जो मैं नहीं करना चाहता.


ये भी पढ़ें- 'अगर मैं और पहले जेल से आता तो...', हरियाणा में अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा