अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा से विधायक प्रत्याशी रहे हरबिलास रज्जू माजरा की हत्या कर दी गई. शुक्रवार (24 जनवरी) की देर शाम नारायणगढ़ में बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इसके बाद हरबिलास को गंभीर घायल अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया. लेकिन रज्जू माजरा को बचाया नहीं जा सका.


अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी पर की फायरिंग


द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हरबिलास और उनके दो दोस्त पुनीत डांग और गूगल पंडित गाड़ी में बैठे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया. इसमें हरबिलास और पुनीत घायल हो गए.


अस्पताल के बाहर जमा हो गई भीड़


पुलिस ने बताया कि घायलों को नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया और बाद में पीजीआईएमएस चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. गूगल को भी रेफर किया गया क्योंकि इस घटना के बाद वो शॉक में था. इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल के बाहर भारी संख्या लोग जमा हो गए.


जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं- पुलिस


पुलिस ने भी बताया कि इस वारदात के पीछे की वजह क्या है ये अभी तक पता नहीं चला है. अलग-अलग टीमें बना दी गई हैं ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.


शाम करीब साढ़े सात की घटना


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. ये तीनों नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के गेट नंबर-1 पर गाड़ी में बैठे थे. तभी उनपर हमला हुआ. इसमें हरबिलास बुरी तरह घायल हो गए. पुनीत के पैर में गोली लग गई. 


बैंक्वेट हॉल चलाते थे हरबिलास


पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव में हरबिलास रज्जू माजरा ने किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हरबिलास राधे फार्म नाम का बैक्वेंट हॉल चलाते थे. इसके साथ राजू माजरा गांव में वो खेती भी करते थे.


IIT वाले बाबा अभय सिंह ने बदला लुक, क्लीन शेव के बाद पहचानना हुआ मुश्किल!