Haryana News:  हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अभी से ही सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर दी. अनिल विज के बयान पर पंजाब सरकार में मंत्री और आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ''भाजपा के अंदर लोकतंत्र बिलकुल ख़त्म हो गया है. हरियाणा में अनिल विज भाजपा के लिए बड़े नेता हैं लेकिन बीजेपी में जो पहली बार विधायक बनता है उसको CM बना देते हैं लेकिन बड़े नेता को मौका नहीं देते हैं. हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है की भाजपा को निपटा देना है. हरियाणा की जनता भाजपा को हराने वाली है.''


अनिल विज ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं और सातवीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ''मैं वरिष्ठता के दम पर अपनी दावेदारी पेश करूंगा. वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं, यह उनके अधिकार क्षेत्र में हैं.'' अनिल विज ने कहा कि इस बार अंबाला कैंट और हरियाणा की जनता का उनपर दबाव है कि वह सीएम बनें. 


हरियाणा की बदल दूंगा तकदीर - अनिल विज
अनिल विज फिर अंबाला छावनी से ही चुनाव लड़ रहे हैं. अनिल विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही कैबिनेट से वह बाहर हुए हैं. उन्हें पहली बार 2014 में हरियाणा सरकार में शामिल किया गया था और कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. अनिल विज ने यह दावा भी किया है कि अगर उनके हाथ में राज्य की कमान  सौंपी गई तो वह ना केवल हरियाणा की तकदीर बल्कि उसकी तस्वीर भी बदल देंगे. 


उधर, हरियाणा में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी है जो पूरे जोरशोर से चुनाव में उतरी है. वह अकेले ही यहां चुनाव लड़ रही है जिस वजह से बीजेपी को दोतरफा चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें- हरियाणा में टिकट बंटवारे में किस पार्टी ने दिखाया कितना परिवारवाद?