हरियाणा में CM आवास समेत मंत्रियों के बंगले-दफ्तरों का होगा नवीनीकरण, कितना आएगा खर्चा?
Haryana News: हरियाणा में सरकार गठन के बाद मंत्रियों को बंगले और दफ्तर नये सिरे से आवंटित किये गये हैं. अब मुख्यमंत्री आवास समेत मंत्रियों के बंगलों और दफ्तरों की साज सज्जा किया जाना है.
![हरियाणा में CM आवास समेत मंत्रियों के बंगले-दफ्तरों का होगा नवीनीकरण, कितना आएगा खर्चा? Haryana 15 Crore approves for decoration of CM Ministers houses and offices ANN हरियाणा में CM आवास समेत मंत्रियों के बंगले-दफ्तरों का होगा नवीनीकरण, कितना आएगा खर्चा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/836bd5fd03f2e395d6d81432ceaecb5b1732182233633211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा की नई सरकार का गठन हो गया है. मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया है. विभागों का बंटवारा होने के बाद हरियाणा सरकार एक्शन मोड में हैं. अब मंत्रियों को आवंटित बंगलों और दफ्तरों का नवीनीकरण किया जाना है. मुख्यमंत्री निवास समेत मंत्रियों के बंगलों और दफ्तरों का नवीनीकरण 15 करोड़ रुपये की लागत से होगा.
हरियाणा विधानसभा ने साल 2024 -25 में 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. भारी भरकम खर्च को अनुपूरक अनुमानों की पहली किस्त में शामिल किया गया था. हरियाणा में मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्री हैं. बीजेपी सरकार का गठन होने के बाद नये सिरे से बंगले और दफ्तर आवंटित किये गये हैं. 14 मंत्रियों में से सिर्फ अनिल विज ने आधिकारिक आवास लेने से इंकार किया है. कुछ सालों में मंत्रियों के बंगलों का नवीनीकरण करने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं.
मंत्रियों के बंगलों और दफ्तरों का होगा नवीनीकरण
आंकड़ों के मुताबिक पिछली बीजेपी सरकार में मंत्रियों के बंगलों का नवीनीकरण करने पर 21 करोड़ रुपये की भारी राशि खर्च की गयी थी. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सरकारी बंगले का नवीनीकरण चार बार हुआ. 2020-21, 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के बीच 3.52 करोड़ रुपये खर्च कर दुष्यंत चौटाला के बंगले का नवीनीकरण किया गया था.
15 करोड़ के बजट को विधानसभा से मिली मंजूरी
जबकि पूर्व मंत्री संदीप सिंह के बंगले पर 2.50 करोड़ खर्च हुए थे. पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के बंगले पर साल 2022-23 और 2023-24 में 1.42 करोड़ रुपये का खर्च आया था. बता दें कि नवीनीकरण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के मातहत आती है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था और 8 अक्टूबर को नतीजे सामने आए थे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली. अब मंत्रियों के बंगलों और दफ्तरों का 15 करोड़ की लागत से साज सज्जा किया जाना है.
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? हरियाणा के मंत्री अनिल विज के दावे ने बढ़ाई सियासी हलचल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)