हरियाणा AAP की पहली लिस्ट पर संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, किस पर साधा निशाना?
Haryana AAP Candidates List: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस पर आप सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Haryana Aam Aadmi Party Candidates List: हरियाणा में आप ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ती ने ऐलान किया है कि आप प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं आप की इस सूची पर आप सांसद संजय सिंह का भी बयान सामने आया है. संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दस सालों के कुशासन को हम हटाने का काम करेंगे.
आप नेता संजय सिंह ने पार्टी द्वारा हरियाणा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची पर कहा, "आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें बधाई देता हूं. हम बीजेपी के कुशासन को उखाड़ फेंकने का प्रयास करेंगे."
VIDEO | Haryana elections: "AAP has released list of 20 candidates for Haryana elections, I congratulate them from the behalf of all the workers of the party. We will try to dislodge the misrule of BJP," says AAP leader Sanjay Singh (@SanjayAzadSln) as party releases the list of… pic.twitter.com/AGGQJvUk8J
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2024
वहीं संजय सिंह ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कुछ भी बयान नहीं दिया है. हालांकि आप की हरियाणा इकाई की तरफ से गठबंधन को लेकर साफ जवाब आ गया है.
गठबंधन पर तस्वीर हुई साफ
वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई है. हरियाणा आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सुशील गुप्ता ने ये भी कहा कि आप की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी. सोमवार को ही आम आदमी पार्टी की अगली लिस्ट आ सकती है.
ये भी पढ़ें
AAP ने हरियाणा में जारी की पहली लिस्ट, कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात