Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद आप और कांग्रेस के गठबंधन पर लग रहीं तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया है क्योंकि आप ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं जहां कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं. वहीं अब दोनों के बीच अलायंस को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान भी सामने आया है.


हरियाणा में आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "हमारी लिस्ट भी जारी हो गई है. मुद्दा बीजेपी सरकार के 10 साल के कुशासन का है. 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है. आज हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर 1 है, अपराध में हरियाणा नंबर 1 है.


 






उन्होंने आगे कहा, "आज हरियाणा नशे में पंजाब से भी आगे निकल गया है. हालात ये हैं कि हर वर्ग का अपमान करने में हरियाणा देश में नंबर 1 है. हमें पूरा विश्वास है कि बादली विधानसभा क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी कुलदीप वत्स भारी बहुमत से जीतेंगे. बादली की जनता ने ठान लिया है कि उन्हें हरियाणा में बदलाव लाना है."


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर दी हैं, जिसमें पार्टी ने 41 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. वहीं सोमवार को आम आदमी पार्टी ने भी अपने 20 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है.


ये भी पढ़ें


हरियाणा AAP की पहली लिस्ट पर संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, किस पर साधा निशाना?