Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि 'मैं पहली बार कार्यवाहक अध्यक्ष के बारे में सुन रहा हूं. यह हमेशा प्रोटेम स्पीकर होता है.' उनकी आपत्ति पर सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने जवाब दिया और उन्हें 2005 और 2009 का उदाहरण भी दिया.
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी सीट से उठे और एक्टिंग स्पीकर की तरफ मुखातिब होते हुए कहा, ''मैं छह बार विधानसभा में रहा हूं और चार बार लोकसभा में रहा हूं. मैं पहली बार एक्टिंग स्पीकर के बारे में सुन रहा हूं. हमेशा से प्रो-टेम स्पीकर रहा है. यानी कि आप अस्थायी हैं. आप पूरे दिन के लिए स्पीकर हैं. यह स्पीकर की कुर्सी का अपमान है. इसे बदला जाना चाहिए.''
सीएम सैनी ने हुड्डा को दिया उनके कार्यकाल का उदाहरण
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 2005 और 2009 के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद के दो उदाहरण दिए. सीएम सैनी ने हुड्डा को जवाब देते हुए कहा, ''मैं 10 मार्च 2005 को जो शपथ ली गई थी. उस वक्त के विधायक डॉ. रघुबीर काडियान एक्टिंग स्पीकर थे. यह आपके समय का है. और 26 अक्टूबर 2009 को जब शपथ ली गई थी, तब कैप्टन अजय सिंह एक्टिंग स्पीकर थे. ये भी आपके समय का है. मेरे समय का नहीं है.''
बहस के बीच एक्टिंग स्पीकर का आया जवाब
इस पर हुड्डा ने कहा, '' उस समय विपक्ष को इस पर ऐतराज करना चाहिए था. आपने उस वक्त नहीं पढ़ा होगा. हमने पढ़ा.'' वहीं, सदन में चल रही बहस के दौरान एक्टिंग स्पीकर ने अपनी व्यक्तिगत राय जाहिर करते हुए कहा, ''एक्टिंग स्पीकर और प्रो-टेम स्पीकर को लेकर कोई कानूनी बात है तो इसे बदल दीजिए. जैसे लोकसभा में प्रो-टेम स्पीकर होता है. प्रो-टेम स्पीकर पूरे दिन के लिए होता है और एक्टिंग स्पीकर पूरे दिन के लिए नहीं होता है.''
ये भी पढे़ं- हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नायब सैनी सरकार दिवाली से पहले देगी सैलरी और पेंशन