Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. तीन अक्टूबर को चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा, लेकिन इससे पहले सियासी दल जनता के लुभावने वादे करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इस बीच सोमवार (30 सितंबर) हरियाणा के नारनौल में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने जनता से पांच गारंटियों को पूरा करने का वादा किया.


राघव चड्ढा ने कहा, "अगर सरकार की चाबी अगर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के हाथ में आ गई तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पांच गारंटी पूरी करवाने का काम अरविंद केजरीवाल करेंगे."


 






'24 घंटे देंगे फ्री बिजली'
उन्होंने कहा, "पहली गारंटी है मुफ्त बिजली. हरियाणा में पावर कट बंद हो जाएंगे और हरियाणा के एक-एक परिवार को 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी. दूसरी गारंटी हरियाणा के सभी लोगों को विश्वस्तरिय दवा और इलाज मिलेगा. तीसरी गारंटी विश्वस्तरीय और बेहतरीन शिक्षा बच्चों और नौजवानों को दी जाएगी.


'महिलाओं को हर महीने देंगे एक हजार'
आप के राज्यसभा सांसद ने भाषण के दौरान कहा, "चौथी गारंटी महिलाओं के लिए है. हरियाणा की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये उनके बैंक में देंगे. पांचवीं गारंटी है कि हरियाणा के एक-एक युवा को रोजगार देंगे."


'आप के बिना नहीं बनेगी सरकार'
बता दें कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से चुनाव प्रचार में ये लगातार दावा किा जा रहा है कि हरियाणा में भले ही आप की सरकार न बने लेकिन उसके बिना भी प्रदेश में सरकार नहीं बन पाएगी. अरविंद केजरीवाल का दावा है कि सत्ता की चाबी आप के पास ही होगी.


ये भी पढ़ें


'हरियाणा में MP-CG जैसा होगा कांग्रेस का हाल' CM नायब सैनी का दावा, 'राहुल गांधी यहां आएंगे तो जनता...'