Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही है. सीटों की संख्या को लेकर दोनों दलों में बात नहीं बन पा रही है. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच गठबंधन की बातचीत टूटने की कगार पर है. वहीं आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. आप उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी हो सकती है.


दरअसल, पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा तेज थी. ऐसा दावा भी किया गया कि हरियाणा में राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन चाहते हैं. इसके बाद खबरें ये आईं कि कांग्रेस आप को हरियाणा में सात सीटें देने पर राजी हो गई, जबकि आप ने कांग्रेस से 10 सीटें मांगी थी.


50 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही AAP
वहीं अब सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पा रही है. आप को कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर नहीं है. यही नहीं आप हरियाणा में 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. रविवार तक पार्टी की पहली लिस्ट आने की भी बात सामने आई है.


लोकसभा चुनाव में किया था गठबंधन
बतादें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया था. इस अलायंस के बाद पार्टी ने प्रदेश की 10 में 5 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं इसके बाद दोनों दलों की तरफ से ये कहा गया था कि बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन किया जा सकता है. हालांकि अब ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.


ये भी पढ़ें


अंदर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे थे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, बाहर हो रहा था विरोध प्रदर्शन, जानें वजह