Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी की निगाहें मंगलवार (8 अक्टूबर) को आने वाले चुनावी परिणाम पर है. एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में भले ही कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही हो लेकिन चुनावी नतीजे आने तक सभी दलों को अपनी-अपनी पार्टी की जीत की उम्मीद है. 


इस बीच हरियाणा की सबसे हॉट सीट में से एक जींद की जुलाना सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और रेसलर कविता दलाल ने आप की जीत का दावा किया है. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए उनकी पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिलने की बात कही है.


 






'जनता का आशीर्वाद हमारे साथ'
आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता दलाल ने कहा, "जब बॉक्स खुलेंगे तो उसके बाद ही नतीजे तय होंगे. लोग अनुमान लगा रहे हैं लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि हल्के का पूरा प्यार और आशीर्वाद हमारे साथ है. नतीजे का इंतजार है. नतीजे आते ही सब तय हो जाएगा."


वहीं चुनाव प्रचार को लेकर कविता दलाल ने कहा, "बहुत बढ़िया कैंपेनिंग रही. हम अपनी पार्टी की विचारधारा को लेकर लोगों के दरवाजे तक पहुंचे. लोगों का प्यार और आशीर्वाद हासिल किया."


कांग्रेस की विनेश फोगाट से है मुकाबला
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने रेसलर कविता दलाल को पहलवान और कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के सामने उतारा था. दो रेसलर के चुनावी मैदान में उतरने के बाद जुलाना हॉट सीट बन गई. विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान इस सीट पर सभी की निगाहें रहेंगी.


बता दें कि हरियाणा के पत्रकारों द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक जींद की जुलाना विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत हो सकती है.


ये भी पढ़ें


अंबाला कैंट से अनिल विज जीत रहे या हार रहे बाजी, पत्रकारों के एग्जिट पोल में सबकुछ साफ