Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से जरूर वोट करने की अपील की है. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि हरियाणा के सभी भाइयों, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मेरी अपील है. आज अपना वोट जरूर डालकर आएं. आपका एक-एक वोट आपके परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए होगा, एक बेहतर हरियाणा के निर्माण के लिए होगा.
AAP 90 सीटों पर अकेले लड़ रही चुनाव
बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. सभी सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 2019 में AAP ने हरियाणा की 46 सीटों पर चुनाव लड़े थे, लेकिन एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी. आम आदमी पार्टी को नोटा से भी कम वोट मिले थे.
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी आम आदमी पार्टी के समर्थन से ही बनेगी. 2019 के चुनावों में हार से सबक लेते हुए इस बार आम आदमी पार्टी ने महिलाओं, दलित, पंजाबी और जाट सबको टिकट दिए हैं.
2019 के चुनावों में क्या रहा था परिणाम?
2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 40 सीटों पर, कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद बीजेपी ने जेजेपी और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाई थी. वहीं 46 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. बात करें लोकसभा चुनाव की तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ा था. सीटों के बंटवारे के तहत AAP ने कुरुक्षेत्र सीट से अपना प्रत्याशी उतारा था, लेकिन यहां भी उन्हें हार ही मिली थी. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने 5-5 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: 'मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं', मतदान के बीच बबीता फोगाट का बड़ा बयान