Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. जिसको लेकर AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं 90 सीटों के लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं. आलाकमान की ओर से गठबंधन की कोई खबर अब तक नहीं आई है, अगर शाम तक कोई खबर नहीं आती है तो शाम तक हम अपने 90 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे. आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में लगी है.


इससे पहले रविवार को भी मीडिया से बातचीत के दौरान सुशील गुप्ता कह चुके है कि अरविंद केजरीवाल जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ हैं. आम आदमी पार्टी एक मजबूत पार्टी है, हमारे संयम को कोई हमारी कमजोरी न समझे, हम इंडिया गठबंधन के साथी हैं और उम्मीद है कि गठबंधन सम्मानजनक तरीके से आगे बढ़ेगा.  आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है. सभी 90 सीटों पर हमारी तैयारी है हमारा एक-एक कार्यकर्त्ता हर विधानसभा में मजबूती से डटा हुआ है. वहीं बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों के नेता भी मेरे संपर्क में हैं. उनमें से जो अच्छी छवि के नेता होंगे उन्हें इस चुनाव में हम अपने साथ ले सकते हैं.


कांग्रेस-AAP गठबंधन पर संजय सिंह की भी आई प्रतिक्रिया
हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने आज प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की बात कही हैं. जिसपर AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है और हम लोग उम्मीदवारों की घोषणा करने की पूरी प्रक्रिया कर चुके हैं. जैसे ही संगठन की तरफ से या राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से इजाजत मिलेगी तो ऐलान कर दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है. हरियाणा में हमारा एक मजबूत संगठन है. जैसे ही अरविंद केजरीवाल या पार्टी नेतृत्व की ओर से निर्देश दिए जाते हैं तो हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे.


कांग्रेस-AAP गठबंधन की खबरों पर सीएम सैनी ने साधा था निशाना
वहीं रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी की भी कांग्रेस-AAP गठबंधन की अटकलों पर प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के अंदर भय है, दोनों भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं. हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है चाहे कांग्रेस एक गठबंधन करे, चाहे वह दस गठबंधन करे कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है हरियाणा में बीजेपी की सरकार तीसरी बार बड़ी बहुमत से बनने जा रही है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में AAP नेता की पत्नी ने बेटे के साथ थामा BJP का दामन तो बोले- 'हमारा कोई संबंध नहीं'