Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही पार्टी के नेता अपने विरोधियों पर हमले बोल रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कांग्रेस को घेरते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमारी नकल की है.


आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि इनमें से कोई पार्टी हरियाणा और पूरे देश में युवाओं से जुड़े मुद्दों पर काम करने को लेकर गंभीर नहीं हैं. जैसे गारंटी में कांग्रेस ने हमारी नकल की है. अपने चुनावी वादों में वे कहते हैं कि वे 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. हालांकि, वे हमें यह नहीं बताते कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में अभी तक यह क्यों नहीं दिया?"






बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "वहीं भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हम महिलाओं को सम्मान राशि देंगे, लेकिन ये नहीं बताते कि पिछले 10 सालों से क्यों नहीं दी? ये नहीं बताते कि जन 22 प्रदेशों में सरकार चल रही है वहां क्यों नहीं देते? तो ये सिर्फ मुद्दों के ऊपर राजनीति करते हैं. जबकि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल मुद्दों के समाधान पर काम करना चाहते हैं. "


वहीं अग्निवीर योजना पर अनुराग ढांडा ने कहा, यह योजना हरियाणा और देश को बर्बाद कर देगी. इसे साजिश के तहत लागू किया गया है. उन्होंने इस योजना को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया. बता दें हरियाणा में 5 अक्तूबर 2024 को 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.



ये भी पढ़ें:


‘10 साल के शासन में...’, BJP और कांग्रेस की तुलना करते हुए अशोक गहलोत ने किया बड़ा दावा