हरियाणा में AAP नेता की पत्नी ने बेटे के साथ थामा BJP का दामन तो बोले- 'हमारा कोई संबंध नहीं'
Haryana Election 2024: हरियाणा में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दल-बदल का सिलसिला जारी है. हरियाणा AAP उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल की पत्नी अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सत्ता में काबिज होने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल और पुत्र समर्थ अग्रवाल रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
बीजेपी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों को बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने पार्टी में शामिल किया. बीजेपी में उनका स्वागत करते हुए कमल यादव ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उन्हें पूरा सम्मान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा. साथ ही कमल यादव ने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी तीसरी बार जीत दर्ज करेगी और नायब सिंह सैनी फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
पत्नी के बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले AAP नेता?
वहीं पत्नी अनीता अग्रवाल और पुत्र समर्थ अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने पर AAP हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने दावा किया कि उनका उनकी पत्नी से कोई संबंध नहीं है और तलाक का मामला अदालत में लंबित है.
बता दें कि 2014 के चुनावों में प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल अभी आम आदमी पार्टी के हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष हैं. वे गुरुग्राम सीट से पार्टी की तरफ से मजबूत दावेदार भी माने जा रहे हैं. पत्नी और बेटे के बीजेपी में जाने के बाद उमेश अग्रवाल का परिवारिक विवाद अब खुलकर सामने आया है. अब अगर उमेश अग्रवाल को AAP से टिकट मिलता है तो वे खुद के लिए और उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल के साथ ही पुत्र समर्थ अग्रवाल बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के लिए वोट मांगते नजर आएंगे.