Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बड़ा बयान आया है. गठबंधन के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पूरे तरीके से तैयार हैं, पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. वर्ड 'गो' मिलते ही हम सारा ऐलान कर देंगे. हम हर सीट पर हर जगह पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, जो भी हमें कमजोर आंकेगा, वो भविष्य में स्वयं पछताएगा.


इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बातचीत चल रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारा संगठन जमीन पर मजबूत है. हम 1-2 दिन में उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगे. लेकिन, हमें उम्मीद है कि गठबंधन को लेकर कोई निष्कर्ष निकलेगा."



राघव चड्ढा ने क्या कहा था?


इससे पहले राघव चड्ढा ने कहा था कि राष्ट्र हित और हरियाणा के हित में निश्चित रूप से गठबंधन होगा. हालांकि, राघव चड्ढा ने न तो सीट-शेयरिंग पर कुछ बोला और न ही कुछ और खुलासा किया. दरअसल, हरियाणा में आप और कांग्रेस के गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए राघव चड्ढा ने कहा, "अभी बातचीत चल रही है. हमें उम्मीद है कि देशहित में, राष्ट्रहित में और हरियाणा के हित में निश्चित रूप से गठबंधन होगा. हम उस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.


हरियाणा में गठबंधन में देरी होने के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा, ''चर्चाएं चल रही हैं, इस पर बॉल बाय बॉल कमेंट्री नहीं हो सकती है. उम्मीद कायम है.'' हरियाणा की 90विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को ऐलान किए जाएंगे. फिलहाल राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं.