Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इस बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जन आशीर्वाद जनसभा में अभय चौटाला ने कांग्रेस के वादों पर कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अब तक कहां थे जो अब चुनाव से पहले घोषणाएं कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बुजुर्गों को पेंशन और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया.


बहादुरगढ़ में अभय चौटाला ने हरियाणा में इनेलो और बसपा की सरकार बनने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम बुजुर्गों को 7500 रुपए पेंशन के देंगे. साथ ही साथ दो लाख युवाओं को रोजगार देंगे. चौटाला ने ये भी कहा कि बिजली के मीटर उखाड़ घरेलू बिजली फ्री देंगे. वहीं उन्होंने बहादुरगढ़ से शीला नफे सिंह राठी को जिताने की अपील की.


'प्रदेश की नींव मजबूत करने का काम किया'
अभय चौटाला ने रैली के दौरान कहा, "हरियाणा प्रदेश के निर्माता के रूप में जननायक चौधरी देवीलाल जी ने जहां अपनी अहम भूमिका निभाई वहीं चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी ने प्रदेश की नींव को मजबूत करने का काम किया. उन्होंने नहरों का जाल बिछाकर सिंचाई की व्यवस्था को बेहतर बनाया और गांव-गांव को सड़कों से जोड़कर ग्रामीण विकास को बढ़ावा दिया. इसके साथ ही बड़े-बड़े उद्योगों की स्थापना और साइबर सिटी गुरुग्राम का विकास, चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है."


'हरियाणा की उन्नति के लिए ठोस कदम उठाएंगे'
उन्होंने आगे कहा, "हरियाणा हमारा घर है और इनेलो-बसपा की सरकार बनने पर हम प्रदेश की उन्नति के लिए ठोस कदम उठाएंगे. हमारा उद्देश्य हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है ताकि हर नागरिक को विकास का लाभ मिल सके और प्रदेश को खुशहाल बनाया जा सके."


ये भी पढ़ें


'आचार संहिता के दौरान राम रहीम...', कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग