Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बीच बीजेपी ने वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली में कांग्रेस की महिला नेता के साथ छेड़छाड़ हुई है. वीडियो कब का है औ कहा का है, इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. लेकिन कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने इसमें छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ एक्शन की बात कही है. 


कुमारी सैलजा ने कहा, "मेरी बात हुई उनसे (पीड़िता) उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ मिसबिहेव हुआ. उन्होंने बताया कि काफी देर तक उन्हें तंग किया गया. कभी उनको हाथ लगा रहे थे कभी उनको कोहनी मार रहे थे. उन्हें मंच से हटाना चाह रहे थे. मैंने वीडियो देखकर उनसे (पीड़िता) इस बात की पुष्टी की है और उन्होंने कहा कि उनके साथ मिसबिहेव हुआ है. ऐसे नेता बड़ी मेहनत से उभरकर आते हैं और उन्हें ऐसे बर्ताव का सामना करना पड़े तो इससे बुरी बात और क्या हो सकती है. ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए और उनपर एक्शन होना चाहिए."


 






वहीं इसको लेकर पीड़िता ने भी वीडियो जारी किया है, जिसमें पीड़िता ने कहा, "दीपेंद्र हुड्डा हमारे यहां प्रचार करने आए थे. अच्छा कार्यक्रम रहा. इसके बाद से मेरे पास सक्रीनशॉट आ रहे हैं. मुझे नहीं पता कौन शरारती तत्व हैं जो इन्हें प्रमोट कर रहे हैं. मेरे नाम की गलत आईडी बनाकर मेरे चाचा जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं उनके खिलाफ गलत कमेंट कर रहे हैं. मैं कहूंगी कि मान जाओ ये सब मत करो. अगर करना है तो अपनी आईडी से करो मेरा नाम बदनाम मत करो."


ये भी पढ़ें


'कांग्रेस की 10 पीढ़ियां भी आ जाएं तो...', वोटिंग के बीच CM नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान