Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है. कई नेता पार्टी से नाराज होकर एक दल से दूसरे दल में जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता सतीश यादव ने पार्टी से बगावत कर दी है. सतीश बीजेपी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. सुनील राव बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के बहनोई हैं.
सतीश यादव दो बार बीजेपी के टिकट पर रेवाडी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं टिकट ना मिलने को लेकर नाराजगी के चलते सतीश यादव बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. इससे पहले बीजेपी पूर्व जिला प्रमुख रह चुके सतीश यादव ने टिकट कटने के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठक की. वहीं बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने का फैसला लिया.
रेवाड़ी से इस नेता को दिया टिकट
बता दें कि बीजेपी ने रेवाड़ी विधानसभा सीट से लक्ष्मण सिंह यादव को टिकट दिया है. लक्ष्मण सिंह यादव पिछले 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कोसली विधानसभा से विधायक चुने गए थे. वहीं अब पार्टी ने उनकी सीट बदलकर रेवाड़ी से चुनावी मैदान में उतारा है. उधर, कोसली से इस बार बीजेपी ने अनिल डहीना को टिकट दिया है.
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी तक 88 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस दो लिस्ट में अपने 41 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार चुकी है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी दो लिस्ट में अपने 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है और राज्य में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. हरियाण के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी 8 अक्टूबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी कटा मंत्रियों-विधायकों का टिकट, जानें कौन-कौन हैं शामिल?