Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट इन दिनों खूब चर्चा में है. यहां कांग्रेस के युवा उम्मीदवार वर्धन यादव और बीजेपी प्रत्याशी राव नरबीर सिंह चुनावी मैदान में हैं. यहां मतगणना की तारीख करीब आते ही चुनावी प्रचार का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच रविवार (29 सितंबर) को भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव के समर्थन में प्रचार किया.


इस दिलचस्प सियासी लड़ाई में वर्धन यादव कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वर्धन यादव किसी भी हालात में कांग्रेस आलाकमान को निराश नहीं करना चाहते हैं, इसलिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. इस बीच उनके लिए भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान अक्षरा सिंह को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ जुटी. ऐसे में अब बादशाहपुर विधानसभा में सियासी जोर अजमाइश के साथ ग्लैमर का भी तड़का लग रहा है.
  
क्यों दिलचस्प है बादशाहपुर की लड़ाई? 
बता दें राव नरबीर सिंह के पास राजनीति का लंबा अनुभव है और वो अमित शाह के करीबी हैं. दूसरी ओर वर्धन यादव गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में इस बार बादशाहपुर की लड़ाई काफी दिलचस्प नजर आ रही है. राव नरबीर सिंह 2014 में इसी सीट से विधायक थे. हालांकि, 2019 में वो चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार बीजेपी ने उन्हें फिर मैदान में उतार दिया है. 


वहीं वर्धन यादव मूलरूप से गुरुग्राम के रहने वाले हैं. वह एनएसयूआई में सक्रियता रखने के बाद पार्टी के संगठन में आगे आए थे. लोकसभा चुनावों में वर्धन यादव ने फिल्म अभिनेता राज बब्बर के चुनाव प्रचार के प्रबंधन में बड़ी भूमिका निभाई थी. वर्धन यादव को टीम दीपेंद्र हुड्डा का हिस्सा माना जाता है. 35 साल के वर्धन यादव पहला चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में जहां उनका युवा और निर्विवादित होना मजबूती है तो दूसरी तरफ राव नरबीर सियासत के बड़े खिलाड़ी हैं.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP का बागी नेताओं पर एक्शन, रणजीत चौटाला समेत 8 को पार्टी से निकाला