'मनोहर जी CM कैसे बनेंगे...', हरियाणा में कांग्रेस का विज्ञापन वायरल, BJP ने कार्टून बना हुड्डा पर किया तंज
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई सोशल मीडिया पर पहुंच गई है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ विज्ञापन के जरिए हमला कर रही हैं.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे चल रहे हैं तो चुनावी लड़ाई सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच एड वॉर (विज्ञापन वॉर) चल रहा है. दोनों विज्ञापन के जरिए एक दूसरे की कमियां गिना रहे हैं और अपनी वाहवाही लूट रहे हैं. आज भी बीजेपी और कांग्रेस की ओर से ऐसे ही विज्ञापन जारी किए गए हैं. कांग्रेस ने मौजूदा सरकार की खामियां गिनाई हैं तो बीजेपी अपनी उपलब्धियां बता रही है.
बीजेपी अपने वीडियो में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्टून दिखा रही है तो कांग्रेस ने अपने एड में सीएम नायब सिंह सैनी से मिलते-जुलते शख्स को दिखाया है. कांग्रेस ने एक एड जारी किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी के पास न नीति है ना नीयत है. बस यह झांसों का व्यापार कर रही है.
न नीति, न नीयत,
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 30, 2024
बस झांसों का व्यापार।
साथी भी ना बचा पाएंगे,
भाजपा को अबकी बार।।#हाथ_बदलेगा_हालात#आ_रही_हैै_कांग्रेस#अक्टूबर_आठ_भाजपा_सपाट pic.twitter.com/c3b2fgPiwo
कांग्रेस के एड में खट्टर पर हमला
कांग्रेस के एक एड में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिखाया गया है जो कार से कहीं जा रहे हैं और कार सड़क पर मौजूद गड्ढे में फंस जाती है. फिर लोगों से मदद मांगी जाती. वीडियो के जरिए सांकेतिक रूप से दिखाया गया है कि बीजेपी चुनाव में जनता से मदद मांग रही है जबकि जनता ने तय किया है कि वे इस बार बीजेपी को हरियाणा से बाहर निकाल देगी.
वहीं, कांग्रेस के एक और एड नायब सिंह सैनी से मिलते-जुलते शख्स को दिखाया गया है, जिसमें वह एक दुकान पर पर वोट मांगने जाते हैं तो दुकानदार उन्हें भगा देता है. आसपास के लोग बताते हैं कि फिरौती के लिए उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया. ऐसे हालात में अगर वोट मांगने जाएंगे तो वो नाराज तो होंगे ही.
हुड्डा पर पर्ची-खर्ची का आरोप
उधर, बीजेपी ने कांग्रेस पैसा लेकर नौकरी देने के आरोप लगाए हैं तो इसका चित्रण भी एड में किया है. एक एड में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पर्ची-खर्ची का ताना मारा गया है. इसमें दिखाया गया है कि एक शख्स पैसा देता हो तो उसे ऑफर लेटर दिया जाता है. एड के जरिए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सत्ता से जाते ही लोगों की भर्तियां रोकने का प्रयास किया जाता है.
कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग एक ही काम :
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 29, 2024
सरकार में थे तब चलाई पर्ची-खर्ची, विपक्ष में आए तो रोकी भर्ती।#भर्ती_रोको_गैंग pic.twitter.com/QrAJMIJMNP
बीजेपी ने अपने विकास के काम को गिनाया
बीजेपी ने अपने एक विज्ञापन में यह दिखाने की कोशिश की है कि अगर चुनाव में गलत बटन दब गया तो विकास के काम रुक जाएंगे. इसमें एक लिफ्ट में दो लोगों को दिखाया गया है. जिसमें से एक व्यक्ति गलत बटन दबा देने पर अफसोस जाहिर करता है तो दूसरा शख्स कहता है कि ''यहां तो ठीक है कि लेकिन 5 तारीख को गलत बटन दब गया तो हम नीचे ही चले जाएंगे.''
ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसे समर्थन देगी करणी सेना? सूरज पाल सिंह अम्मू के संकेत से बढ़ने वाली है सियासी खलबली