Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे चल रहे हैं तो चुनावी लड़ाई सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच एड वॉर (विज्ञापन वॉर) चल रहा है. दोनों विज्ञापन के जरिए एक दूसरे की कमियां गिना रहे हैं और अपनी वाहवाही लूट रहे हैं. आज भी बीजेपी और कांग्रेस की ओर से ऐसे ही विज्ञापन जारी किए गए हैं. कांग्रेस ने मौजूदा सरकार की खामियां गिनाई हैं तो बीजेपी अपनी उपलब्धियां बता रही है.


बीजेपी अपने वीडियो में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्टून दिखा रही है तो कांग्रेस ने अपने एड में सीएम नायब सिंह सैनी से मिलते-जुलते शख्स को दिखाया है.  कांग्रेस ने एक एड जारी किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीजेपी के पास न नीति है ना नीयत है. बस यह झांसों का व्यापार कर रही है.









कांग्रेस के एड में खट्टर पर हमला
कांग्रेस के एक एड में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिखाया गया है जो कार से कहीं जा रहे हैं और कार सड़क पर मौजूद गड्ढे में फंस जाती है. फिर लोगों से मदद मांगी जाती. वीडियो के जरिए सांकेतिक रूप से दिखाया गया है कि बीजेपी चुनाव में जनता से मदद मांग रही है जबकि जनता ने तय किया है कि वे इस बार बीजेपी को हरियाणा से बाहर निकाल देगी.


वहीं, कांग्रेस के एक और एड नायब सिंह सैनी से मिलते-जुलते शख्स को दिखाया गया है, जिसमें वह एक दुकान पर पर वोट मांगने जाते हैं तो दुकानदार उन्हें भगा देता है. आसपास के लोग बताते हैं कि फिरौती के लिए उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया.  ऐसे हालात में अगर वोट मांगने जाएंगे तो वो नाराज तो होंगे ही. 


हुड्डा पर पर्ची-खर्ची का आरोप
उधर, बीजेपी ने कांग्रेस पैसा लेकर नौकरी देने के आरोप लगाए हैं तो इसका चित्रण भी एड में किया है. एक एड में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पर्ची-खर्ची का ताना मारा गया है. इसमें दिखाया गया है कि एक शख्स पैसा देता हो तो उसे ऑफर लेटर दिया जाता है. एड के जरिए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सत्ता से जाते ही लोगों की भर्तियां रोकने का प्रयास किया जाता है.






बीजेपी ने अपने विकास के काम को गिनाया
बीजेपी ने अपने एक विज्ञापन में यह दिखाने की कोशिश की है कि अगर चुनाव में गलत बटन दब गया तो विकास के काम रुक जाएंगे. इसमें एक लिफ्ट में दो लोगों को दिखाया गया है. जिसमें से एक व्यक्ति गलत बटन दबा देने पर अफसोस जाहिर करता है तो दूसरा शख्स कहता है कि ''यहां तो ठीक है कि लेकिन 5 तारीख को गलत बटन दब गया तो हम नीचे ही चले जाएंगे.''


ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसे समर्थन देगी करणी सेना? सूरज पाल सिंह अम्मू के संकेत से बढ़ने वाली है सियासी खलबली