'परिवार में मतभेद हो जाते हैं लेकिन...', कुमारी सैलजा की कांग्रेस से नाराजगी के दावे पर बोले राजा वडिंग
Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव से पहले दावा किया जा रहा है कि कुमारी सैलजा कांग्रेस से नाराज चल रही हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कलह का दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा गया कि हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज नेता और सांसद कुमारी सैलजा पार्टी से नाराज चल रही हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है. वहीं इस बीच हरियाणा से सटे पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का बयान सामने आया है. उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, "कुमारी सैलजा कांग्रेस से नाराज नहीं है. किसी भी नेता में मतभेद हो सकते हैं. कांग्रेस पार्टी में किसी भी नेता में नाराजगी नहीं होती है. कांग्रेस में सब एकजुट है. परिवार में भी मतभेद हो जाते हैं."
'70 से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस'
इसके अलावा राजा वडिंग ने ये भी दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में बीजेपी की 18 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी. राजा वडिंग ने आगे कहा कि 18 दिन के बाद बीजेपी हरियाणा में साफ हो जाएगी.
कुमारी सैलजा के पार्टी से नाराज होने का दावा
बता दें कि शुक्रवार को सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद से सांसद कुमारी सैलजा पार्टी से नाराज चल रही हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि टिकटों के बंटवारे में भूपेंद्र हुड्डा को ज्यादा तवज्जो देने से सैलजा कांग्रेस से नाराज हैं और चुनावी प्रचार से दूर हैं. यही नहीं कुमारी सैलजा कोई प्रेस रिलीज भी जारी नहीं कर रही हैं.
सूत्रों ने ये दावा ऐसे समय में किया है जब कांग्रेस हरियाणा में ताबड़तोड़ प्रचार कर रही है. पार्टी के दिग्गज नेता जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.
(सिरसा से सुरेन सावंत की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें
हरियाणा कांग्रेस में टेंशन! कुमारी सैलजा हुईं नाराज, BJP ने बनाया बड़ा मुद्दा